Home ताजा हलचल दिल्ली हिंसा में 300 पुलिसवाले घायल, अबतक 22 FIR दर्ज, क्राइम ब्रांच...

दिल्ली हिंसा में 300 पुलिसवाले घायल, अबतक 22 FIR दर्ज, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

0
क्राइम ब्रांच करेगी जांच

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में अबतक करीब दो दर्जन FIR दर्ज की हैं. आज दोपहर दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जानी है.


अब दोपहर ढाई बजे दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और पूरी जानकारी सौंपी जाएगी. बीते दिन हुई हिंसा में करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस हिंसा की साजिश को लेकर भी मामला दर्ज करेगी. हिंसा से जुड़े मामलों की जांच क्राइम जांच, स्पेशल सेल को सौंपी गई है.

कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शनकर रहे किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली की सड़कों पर शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर परेड निकालने का वादा किया था, मगर यह वादा खोखला साबित हुआ।

दिल्ली में दिनभर चारों तरफ बवाल और झड़पें होती रहीं। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में ऐसा उत्पात मचेगा, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version