Home एक नज़र इधर भी 71 बरस के पीएम: सियासत में नरेंद्र मोदी का ‘चमत्कार’ बरकरार, जन्मदिवस...

71 बरस के पीएम: सियासत में नरेंद्र मोदी का ‘चमत्कार’ बरकरार, जन्मदिवस पर भाजपा में छाया उत्सव

0

साल 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद पूरी पार्टी का केंद्र बिंदु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बने हुए हैं. इन 7 वर्षों में पीएम मोदी पार्टी में सबसे लोकप्रिय चेहरे के रूप में ‘विराजमान’ हैं. आज भी भाजपा के सभी बड़े फैसलों पर नरेंद्र मोदी की ही ‘मुहर’ लगती है. आक्रामक के साथ कुशल नीति, कूटनीति, राजनीति दूरदष्टि और शानदार फैसलों की वजह से पीएम मोदी देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में टॉप लोकप्रिय नेताओं की श्रेणी में शुमार हैं. उन्हीं की बदौलत भाजपा ‘शिखर’ पर है. पीएम मोदी के लिए ‘हर दिन नया दिन’ रहता है. ऐसा ही आज का दिन नरेंद्र मोदी के लिए बहुत खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का आज जन्मदिवस है.17 सितंबर 1950 को जन्मे नरेंद्र मोदी आज 71 बरस के हो गए हैं. सुबह से ही भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ समर्थकों की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया है.

सोशल मीडिया पर भी प्रधानमंत्री को जन्मदिवस पर बधाई दी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी में ‘जश्न’ छाया हुआ है. उनके जन्मदिवस पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ता पूरे देश भर में बड़े पैमाने पर इस जन्मदिन का आयोजन कर रहे हैं. साल 2014 में केंद्र की सत्ता संभालने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए भाजपा ने देश भर में कई आयोजन शुरू कर दिए हैं. अपने प्रिय नेता और पार्टी के मुख्य चेहरे प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी का बर्थडे भारतीय जनता पार्टी उत्साह से मना रही है.

बीजेपी तीन सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों के तहत पूरे देश में सार्वजनिक जीवन में उनके 20 साल पूरे होने का भी उत्सव मनाएगी. ये कार्यक्रम आज से शुरू होकर सात अक्तूबर तक चलेंगे. बता दें कि 7 अक्तूबर 2001 को मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इसके लिए बीजेपी ने 20 दिन के एक राष्ट्रव्यापी अभियान की योजना बनाई है जिसे ‘सेवा और समर्पण अभियान’ का नाम दिया गया है. वहीं पार्टी के सभी दफ्तरों से लाखों की संख्या में पोस्टकार्ड पीएम के पास भेजने की योजना भी है. आज जन्मदिवस के मौके पर आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक सफर.

17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडन नगर में हुआ था मोदी का जन्म-

1960 में नरेंद्र दामोदरदास मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए थे. उसके बाद 80 के दशक में अपनी सियासी पारी भाजपा से शुरू करने वाले मोदी आज विश्व में ताकतवर नेता के रूप में शुमार हैं. गुजरात की धरती से निकलकर देश ही नहीं बल्कि दुनिया की राजनीति में उन्होंने अपना अलग मुकाम बनाया. अमेरिका, फ्रांस, इजराइल, रूस, ऑस्ट्रेलिया, जापान, इंग्लैंड, जर्मनी, समेत दुनिया के तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष इनको ‘चमत्कारिक नेता’ के रूप में देखते हैं. यही नहीं भारत का पड़ोसी चीन और पाकिस्तान भी पीएम मोदी से टकराने का साहस नहीं करते.

17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडन नगर में साधारण परिवार में जन्में नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने अपना राजनीतिक करियर ‘जमीनी नेता’ के रूप में शुरू किया था. साल 1980 में स्थापित भारतीय जनता पार्टी में मोदी ने गुजरात से अपनी पारी की शुरुआत उस दौर के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर के ‘सारथी’ के रूप में की थी. इस दौरान वह अपनी मेहनत और काबिलियत से आगे बढ़ते चले गए. उसके बाद उन्होंने 7 अक्टूबर 2001 में गुजरात की सत्ता संभाली और 2014 तक लगातार ‘एकछत्र’ शासन किया.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version