Home करियर राजस्थान में निकले 9712 सहायक अध्यापकों के पद, भर्ती आवेदन में एक...

राजस्थान में निकले 9712 सहायक अध्यापकों के पद, भर्ती आवेदन में एक दिन बाकी

0

राजस्थान में सरकारी अध्यापक की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। बता दे कि राजस्थान राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सहायक अध्यापक लेवल – प्रथम और सहायक अध्यापक लेवल – द्वितीय (अंग्रेजी/गणित) के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय बीकानेर ने अधिसूचना हाल ही में जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू की थी।
हालांकि यह आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 1 मार्च 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

बता दे कि राजस्थान माध्यमिक स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल, recruitment.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इसी के साथ आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राजस्थान के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version