Home क्राइम गोवा: नौसेना का मिग-29 ‘के’ फाइटर जेट समंदर में क्रैश, पायलट सुरक्षित

गोवा: नौसेना का मिग-29 ‘के’ फाइटर जेट समंदर में क्रैश, पायलट सुरक्षित

0
सांकेतिक फोटो

नौसेना का मिग-29 ‘के’ फाइटर जेट गोवा के पास समंदर में क्रैश हो गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में फाइटर जेट के पायलट बच गए हैं. क्रैश से ठीक पहले पायलट ने स्थिति को देखते हुए एयरक्राफ्ट से इजेक्ट कर समंदर में छलांग लगा दी थी जिससे उनकी जान बच गई.

वहीं, बाद में नौसेना ने सर्च एंड रेस्कयू ऑपरेशन के जरिए पायलट को निकाला. फिलहाल पायलट की हालत स्थिर है. मिग-29 ‘के’ फाइटर जेट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मिग-29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान बेस पर लौटते समय तकनीकी खराबी के कारण समुद्र में क्रैश हो गया.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version