चंडीगढ़ में AAP नंबर 1: जीत पर बोले आप नेता राघव चड्ढा- ‘चंडीगढ़ तो झांकी है, पिक्चर अभी बाकी है’

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजें सामने आ चुके हैं. नगर निगम में 35 सीटें हैं और 14 सीटों को आम आदमी पार्टी ने जीतकर सभी पार्टियों को चौंका दिया है. इन नतीजों को बेहद ही अहम माना जा रहा है क्योंकि इनके जरिए पंजाब चुनाव के समीकरण को समझने में मदद मिलेगी.

लेकिन फिलहाल आप भी नतीजों से गदगद नजर आ रही है. जीतने पर आप नेता राघव चड्ढा दिल्ली में कहा, ‘मैं आप और अरविंद केजरीवाल की ओर से चंडीगढ़ के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारी जैसी छोटी और ईमानदार पार्टी को इतना प्यार और विश्वास दिया, जिसने यहां पहली बार चुनाव लड़ा. चंडीगढ़ तो झांकी है, पंजाब में अभी पिक्चर बाकी है.’ वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी की ये जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है. चंडीगढ़ के लोगों ने आज भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए आप की ईमानदार राजनीति को चुना है. आप के सभी विजयी उम्मीदवारों एवं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है.’

गौरतलब है कि हर पांच साल में नगर निगम चुनाव होते हैं. इस बार चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था. जिसमे आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन उसके लिए आगे का रास्ता कठिन है.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles