Home उत्‍तराखंड देहरादून: ऋषभ पंत से मिलने मैक्स अस्पताल पहुंचे अनिल कपूर और...

देहरादून: ऋषभ पंत से मिलने मैक्स अस्पताल पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, बोले-वह फाइटर हैं.. देश की दुआएं उनके साथ

0
फिल्म अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर

देहरादून| शनिवार सुबह अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे, जो कल एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद वहां भर्ती हैं.

अनुपम खेर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘हम पंत से और उनकी मां से मिले. ऋषभ अब काफी बेहतर हैं. लोगों से उसके लिए प्रार्थना करने की अपील करें, ताकि वह जल्द ठीक हो जाएं. वह फाइटर हैं, पूरे देश की दुआएं उनके साथ हैं.’ अनिल कपूर ने कहा, ‘ऋषभ पंत का फैन हूं, इस नाते उनसे मिलने और हालचाल जानने आया था. वह जोश में हैं. हमें जो-जो फिक्र थी, अब बिल्कुल नहीं है. वह ठीक हैं.’

अनिल कपूर ने कहा, ‘हमने उन्हें थोड़ा हंसाया भी. हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं, बल्कि दोस्त के तौर पर उनसे मिलने गए थे.’ अनुपम खेर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसे समय में मिलने जाना चाहिए. हॉस्पिटल का प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए हमने उनसे मुलाकात की.’ दोनों ने सभी से गाड़ी थोड़ी धीरे चलाने की सलाह भी दी.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऋषभ अपनी मां को सरप्राइज देने और नया साल परिवार के साथ मनाने के लिए 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. वह खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर के बाद उनकी कार सड़क पर कई पलटियां खाकर करीब 300 मीटर पर घिसटी.

कुछ मिनट बाद कार में आग लग गई. भला हो हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत का? जिन्होंने पंत को समय रहते गाड़ी से बाहर खींच लिया और अस्पताल लेकर गए. अगर दोनों नहीं होते तो हादसा बड़ा और जोखिम वाला हो सकता था.

इस बीच दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने कहा कि हमारी एक टीम ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए मैक्स अस्पताल देहरादून जा रही है, यदि आवश्यक हुआ तो हम उन्हें दिल्ली में स्थानांतरित कर देंगे और संभावना अधिक है कि हम उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली ले जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात की और क्रिकेटर का हालचाल लिया. अब वह पहले से बेहतर हैं. मैक्स अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि पंत की ब्रेन और स्पाइन की MRI स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल आई है. उनके माथे और चेहरे पर कुछ चोटें आई थीं. चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई है. पंत के घुटने और टखने की एमआरआई आज होगी.

बीसीसीआई ने कल ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट दिया था, जिसमें बताया गया ​था कि उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट इंजुरी हुई है. क्रिकेटर की दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है. लिगामेंट की चोट एक स्पोर्ट्समैन के लिए काफी जोखिम भरा होता है. इसलिए पंत का इलाज अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम करेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version