उत्‍तराखंड

आदानी ग्रुप की नई पहल: केदारनाथ धाम की यात्रा होगी आसान, बनेगा आधुनिक रोपवे

आदानी ग्रुप की नई पहल: केदारनाथ धाम की यात्रा होगी आसान, बनेगा आधुनिक रोपवे

आदानी ग्रुप ने केदारनाथ धाम के दर्शन को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए 12.9 किमी लंबा रोपवे बनाने की घोषणा की है। इस परियोजना में ₹4,081 करोड़ का निवेश किया जाएगा और यह यात्रा समय को 8-9 घंटे से घटाकर केवल 36 मिनट तक सीमित कर देगा। यह रोपवे सोनप्रयाग से केदारनाथ तक जाएगा और इसमें प्रति घंटे प्रति दिशा 1,800 श्रद्धालुओं को ले जाने की क्षमता होगी ।

इस परियोजना को केंद्र सरकार के ‘पर्वतमाला’ योजना के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक्स प्रबंधन लिमिटेड (NHLML) के साथ मिलकर विकसित किया जाएगा। सरकार को इस परियोजना से होने वाली आय का 42% हिस्सा मिलेगा, जबकि शेष 58% आय आदानी ग्रुप को मिलेगी। रोपवे का संचालन और रखरखाव अगले 35 वर्षों तक आदानी ग्रुप द्वारा किया जाएगा।

आदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने इस परियोजना को ‘धार्मिक यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाने’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना उत्तराखंड के स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करेगी और क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देगी।

Exit mobile version