Home ताजा हलचल Monsoon Update: किसानों के लिए अगले 4 हफ्ते तक टेंशन देगा मॉनसून,...

Monsoon Update: किसानों के लिए अगले 4 हफ्ते तक टेंशन देगा मॉनसून, आई ये चेतावनी

0

प्राइवेट फोरकास्टिंग एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet) ने देश में अगले चार हफ्तों में कमजोर मॉनसून की भविष्यवाणी की है. इससे फसलें प्रभावित होने की समस्या बढ़ गई है. यही वो समय होता है, जब बुवाई की जाती है और आने वाली बारिश की उम्मीद में किसान अपने खेतों को तैयार करते हैं.

केरल के तट पर मॉनसून एक सप्ताह की देरी से 8 जून को दस्तक दी है. देश के अन्य राज्यों में भी मॉनसून के पहुंचने में देर हो रही है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में 1 जूलाई तक मॉनसून के पहुंचने का अनुमान जताया है. मॉनसून में देरी का असर किसानों पर भी पड़ सकता है. सही समय पर बारिश नहीं होने के चलते किसानों की धान बुवाई और उसके उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा. 

स्काईमेट वेदर ने कहा कि भारत के मध्य और पश्चिमी हिस्से मौसम की शुरुआत में अपर्याप्त बारिश के कारण सूखे के प्रभाव से निपटने में चुनौतियों का सामना कर सकते हैं. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 1 जून की सामान्य तिथि के एक सप्ताह बाद यानी 8 जून को केरल पहुंचा था.

बता दें कि पिछले बार भी कमजोर मॉनसून के चलते किसानों को काफी खामियाजा उठाना पड़ा था. धान की बुवाई में किसानों को देरी करनी पड़ी थी, जिसके चलते उसकी उपज में भी गिरावट दर्ज की गई थी. उत्तर प्रदेश के 62 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया गया था. बिहार और झारखंड के भी सभी जिलों को सूखे की मार झेलनी पड़ी थी. सरकार ने उस दौरान किसानों कम सिंचाई की जरूरत वाली फसलों की खेती करने की अपील की थी. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version