Home उत्‍तराखंड हरीश रावत के बयान के बाद उत्तराखंड में शुरू हुआ सियासी घमासान,...

हरीश रावत के बयान के बाद उत्तराखंड में शुरू हुआ सियासी घमासान, भाजपा बोली- जनता का विश्वास खो चुकी कांग्रेस

0

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट से उत्तराखंड में सियासी घमासान मचा है. कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट से जहाँ कांग्रेस का सियासी पारा हाई है तो वही भाजपा भी बहती गंगा में हाथ धो रही है. इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरीश रावत पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि ‘खुद को उत्तराखंड की चाहत बताने वाले नेता को उनकी पार्टी ने ठुकरा दिया है. कांग्रेस उत्तराखंड को केंद्र शासित प्रदेश बनाना चाहती थी. इतना ही नहीं कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि हमारी लाश पर उत्तराखंड बनेगा. कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है. इतना ही नहीं कांग्रेस विपक्ष के तौर पर भी नाकाम साबित हुई है. हरीश रावत को कांग्रेस में कोई नहीं पूछ रहा है. लेकिन हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले रहते हैं.’

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कौशिक कहा कि ‘हम अपने पांच साल के काम जनता के बीच लेकर जा रहे हैं. जनता का विश्वास हमारे साथ है. 2022 में हमें फिर से जनता का आशीर्वाद मिलेगा.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version