Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड में लव और लैंड जिहाद के बाद अब ‘जूस जिहाद’ का...

उत्तराखंड में लव और लैंड जिहाद के बाद अब ‘जूस जिहाद’ का मामला, उठी जांच की मांग

0

उत्तराखंड में अब लव जिहाद, लैंड जिहाद और इस तरह की अन्य चर्चाओं के बीच अब जूस जिहाद का मामला सामने आया है। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कुछ जूस विक्रेताओं पर पहचान छिपाकर दुकान चलाने और जूस में केमिकल मिलाने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है।

लव जिहाद-लैंड जिहाद या इसके जैसे अन्य मामलों को लेकर चल रही चर्चाओं और बहस के बीच अब एक जूस जिहाद का मामला सामने आया है। लक्सर में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जोध सिंह पुंडीर और व्यापारी नेता अजय वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।

इस ज्ञापन में कहा गया है कि लक्सर नगर और आसपास के क्षेत्र में कुछ बाहरी व्यक्ति अपनी पहचान छिपाकर जूस बेचने का कार्य कर रहे हैं। इन लोगों ने अपनी दुकानों के नाम शहरों या दूसरे नाम पर रखे हुए हैं। कार्यकर्ताओं की ओर से ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि यह व्यक्ति जूस में कोई केमिकल मिलाकर बेच रहे हैं जिससे लोगों के स्वास्थ्य और जान को खतरा है।

इतना ही नहीं इन व्यक्तियों से आंतरिक सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है। उन्होंने इस संबंध में प्रशासन को मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया लेकिन इन लोगों की जांच नहीं हुई। कार्यकर्ताओं में जूस बेचने वालों की जांच कराए जाने और जूस की सैंपलिंग कराए जाने तथा दुकानों पर विक्रेताओं की वास्तविक पहचान उजागर किए जाने की मांग की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version