Home उत्‍तराखंड नाइट कर्फ्यू के बाद अब दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लगाने का...

नाइट कर्फ्यू के बाद अब दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लगाने का किया एलान

0

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने अब फैसला किया है कि नाइट कर्फ्यू के अलावा वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया जाएगा. यानी अब दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए की बुलाई गई बैठक के बाद मंगलवार को इस महत्वपूर्ण फैसले का एलान किया. मनीष सिसोदिया ने लोगों से अपील की है कि अगर बहुत जरूरी काम हो, तभी घर से बाहर निकले.

आवश्यक सेवाओं के अलावा, सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे. निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और ​रविवार को कर्फ्यू रहेगा. सभी सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा.

प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे. दूसरी ओर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह ओमिक्रॉन वैरिएंट है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले पेशेंट्स की संख्या बढ़ने पर और भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version