Home करियर दुनिया में पहली बार एयर इंडिया ने की सबसे बड़ी डील: अमेरिका,...

दुनिया में पहली बार एयर इंडिया ने की सबसे बड़ी डील: अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन हुए शामिल

0

भारत की एयर इंडिया ने विमानों की एक बड़ी डील की है जिसमें अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन शामिल हैं। बता दे कि एयर इंडिया 470 नए विमान खरीद रहा है।
जिसमें फ्रांस की एयरबस और अमेरिका की बोइंग एयर इंडिया को विमानों की सप्लाई करेंगे। साथ ही इनके कई महत्वपूर्ण हिस्से ब्रिटेन में बनाए जाएंगे।

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को एयर इंडिया के 470 नए विमानों के ऑर्डर की घोषणा की।
टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के इस ऑर्डर में भारत ने एक साथ तीन देशों के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करने की कोशिश की है।
हालांकि फ्रांस की एयरबस से 250 विमान और अमेरिका की बोइंग से 220 के ऑर्डर दिए गए हैं। एयरबस के विमान में जिस इंजन का इस्तेमाल होगा, वो ब्रिटेन की कंपनी रोल्स रॉयस बनाएगी। विमानों के कई महत्वपूर्ण हिस्से भी ब्रिटेन में बनाए जाएंगे।

इसी के साथ 470 विमानों में से 70 विमान लंबी दूरी के उड़ान के लिए बनाए जाएंगे। टाटा ग्रुप का यह ऑर्डर किसी भारतीय एयरलाइन कंपनी द्वारा दिया गया अब तक का सबसे बड़ा आर्डर है।
भारत की एयर इंडिया और फ्रांस की एयरबस के बीच विमानों की डील एक वर्चुअल मीटिंग में हुई जिसमें पीएम मोदी और मैक्रों ने हिस्सा लिया। मोदी ने इसे भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

मैक्रों ने इस डील को एयरोस्पेस क्षेत्र में नई सफलता बताया और कहा कि दोनों देशों के साथ आने है यह ऐतिहासिक अवसर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version