Home ताजा हलचल वायु प्रदुषण का कहर: अभी भी बंद रहेंगे दिल्ली में स्कूल, 26...

वायु प्रदुषण का कहर: अभी भी बंद रहेंगे दिल्ली में स्कूल, 26 नवम्बर तक ट्रको के प्रवेश पर भी प्रतिबन्ध

0

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए शिक्षा निदेशलाय ने पूर्व में स्कूलों के बंद रहने के निर्णय को बढ़ा दिया गया है. इस बीच ऑनलाइन कक्षाएं व बोर्ड परीक्षाएं चलती रहेंगी.

बता दें कि आज सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं डॉक्टरों ने लोगों को बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी है.

वर्तमान में दिल्ली के स्कूलों में कक्षा नौवीं व 11वीं की मध्यावधि परीक्षाएं व 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इस वजह से स्कूलों में छात्र पहुंच रहे हैं. हालांकि, निदेशालय की ओर से ऐसी परीक्षाओं के लिए स्कूलों को कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों के साथ परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है.

उधर दिल्ली में पड़ोसी राज्यों से गैर जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों पर 26 नवंबर तक पाबंदी लगाई गई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version