Home उत्‍तराखंड मौसम को देखते हुए जोशीमठ में अलर्ट, सचिव ने कहा- आपात स्थिति...

मौसम को देखते हुए जोशीमठ में अलर्ट, सचिव ने कहा- आपात स्थिति में करनी होंगी 4500 लोगों को ठहराने की व्यवस्था

0

उत्तराखंड के जोशीमठ में मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 23 से 27 जनवरी के बीच भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है।

बता दे कि मौसम को देखते हुए शासन प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। इसी के साथ सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ पालिका क्षेत्र में चार हजार घर पंजीकृत हैं। जबकि अभी तक 849 घरों में दरार आ चुकी है।

हालांकि राहत शिविरों में 250 परिवारों के 838 लोगाें को ठहराया गया है। जबकि प्रशासन ने 4400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने के इंतजाम पहले ही कर लिए हैं।
सचिव आपदा प्रबंधन विभाग ने माना की बदरीनाथ हाईवे पर भी कुछ जगह दरारें आई हैं। चारधाम यात्रा के मद्देनजर यहां पहले ही सड़कों को दुरूस्त कर लिया जाएगा।

इसके लिए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सिंचाई विभाग की ओर से शीघ्र ही ड्रेनेज और रिटेनिंग वॉल पर काम शुरू किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version