कुंभ2021: बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के कुम्भ में प्रवेश नहीं, एक अप्रैल से लागू प्रतिबंध

हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में प्रवेश के लिए जारी एसओपी में तय प्रतिबंध एक अप्रैल से ही लागू हो जाएंगे। नैनीताल हाईकोर्ट ने बुधवार को जारी आदेश में हरिद्वार कुंभ में प्रवेश के लिए कोविड नैगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। इसके साथ ही पूर्व में सरकार मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था भी कर चुकी है।

इस बीच प्रदेश सरकार कुंभ मेला नोटिफिकेशन भी जारी कर चुकी है। इसमें मेला अवधि एक अप्रैल से शुरू मानी गई है। इस तरह कोर्ट के आदेश और पूर्व में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी एसओपी के सभी नियम एक अप्रैल से ही लागू हो जाएंगे।

अभी हरिद्वार से होकर राज्य के अन्य जिलों में जाने वाले लोगों पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। मेला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन विभाग से इस पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। उक्त सभी नियम मेला अवधि 30 अप्रैल तक लागू रहेंगे। इस बीच अभी हरिद्वार से होकर राज्य के अन्य जिलों में जाने वाले लोगों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

दरअसल हरिद्वार कुंभ क्षेत्र गढ़वाल के सभी जिलों के लिए प्रवेश द्वार है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग कुंभक्षेत्र से होकर, अपने गंतव्य को जाते हैं।

इसलिए मेला प्रशासन ने शासन को पत्र लिखकर इन लोगों पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। इसी तरह दूसरे राज्यों से अपने घर आ रहे हरिद्वार जिले के निवासियों की जांच पर भी असमंजस की स्थिति है।


मौजूदा समय में कुंभ क्षेत्र में प्रतिदिन औसत एक लाख से कम लोग आ रहे हैं। लेकिन अब मुख्य स्नान नजदीक आने के साथ ही भीड़ बढ़नी तय है। कुंभ के मुख्य स्नान 12 और 14 अप्रैल को पड़ रहे हैं। पिछली बार के कुंभ में बैशाखी के स्नान पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान करने आए थे।

मुख्य समाचार

चीन-ईरान-तुर्की की मदद न आई, पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद की लगाई गुहार

पाकिस्तान ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले की जांच तेज, एनआईए प्रमुख मौके पर पहुंचे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles