Home उत्‍तराखंड सेना भर्ती 2020: उत्तराखंड में 20 दिसंबर से भर्ती रैली, 04 दिसंबर...

सेना भर्ती 2020: उत्तराखंड में 20 दिसंबर से भर्ती रैली, 04 दिसंबर से पहले कराएं अपना रजिस्ट्रेशन joinindianarmy.nic.in पर

0
सांकेतिक फोटो

भारतीय सेना (Indian Army) में जवान (सिपाही) बनने का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. सेना की ओर से उत्तराखंड के जिलों- उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून के युवाओं के लिए वीसी जीबीएस कैम्प कोटद्वार (उत्तराखंड) में 20 दिसंबर से सेना भर्ती की रैली शुरू होने जा रही है. यह सेना भर्ती रैली 02 जनवरी 2021 तक चलेगी.

खास बात यह है सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 04 दिसंबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन सेना भर्ती की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर कराना होगा. भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके उम्मीदवारों को 05-06 दिसंबर को रजिस्टर्ड ई-मेल पर भेजा जाएगा.

जिन लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन करा लिया हो उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन 05 नवंबर से 04 दिसंबर 2020 के बीच कराया जाना है.

पदवार योग्यता का विवरण- 
सिपाही – जनरल ड्यूटी :
– आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 45 फीसदी अंक के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी अंक होना जरूरी 

न्यूनतम लंबाई व वजन – 163 सेमी, 48 किग्रा.

सिपाही टेक्निकल:
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी). एवं हर विषय में 40 फीसदी अंक होना जरूरी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version