Home एक नज़र इधर भी मौसम खुलते ही हिमाचल में सैलानियों की चहलकदमी शुरू, होटलों में बढ़ने...

मौसम खुलते ही हिमाचल में सैलानियों की चहलकदमी शुरू, होटलों में बढ़ने लगी बुकिंग

0

मौसम खुलते ही सैलानियों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है। आपदा के बाद सबसे पहले सैलानी स्पीति पहुंचने लगे हैं। स्पीति के होटलों में इस वीकेंड पर करीब 40 फीसदी कमरे बुक रहे। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि एक हफ्ते अगर मौसम साफ रहता है तो कसौली, चायल, धर्मशाला और डलहौजी में भी सैलानियों की आमद शुरू हो जाएगी।

मौसम खुलते ही हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की चहल-पहल शुरू हो गई है। प्राकृतिक आपदा के बाद बीते दो महीने से पूरी तरह ठप पर्यटन कारोबार उबरना शुरू हो गया है।लंबे अंतराल के बाद इस वीकेंड से शिमला के होटलों में कमरों की बुकिंग दोबारा शुरू हुई है। सितंबर, अक्तूबर के लिए इंक्वायरी आनी शुरू हो गई है। दुर्गा पूजा की छुट्टियों पर बड़ी संख्या में सैलानी प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख कर सकते हैं। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद बताते हैं कि मौसम खुलते ही प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट पहुंचने शुरू हो गए हैं। 

 हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि आपदा के बाद बारिश का सिलसिला थमने से पर्यटन उद्योग के दोबारा पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी है। सड़कें जैसे-जैसे बहाल होंगी टूरिस्ट बढ़ते जाएंगे। हालांकि आपदा से पर्यटन कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version