Home क्रिकेट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगा बड़ा झटका, छिनी एशिया कप 2023 की...

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगा बड़ा झटका, छिनी एशिया कप 2023 की मेजबानी

0
पीसीबी बोर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान से 2023 एशिया कप की मेजबानी छिन गई है. इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने दी है. बता दें कि पहले के तय कार्यक्रम के मुताबिक, 2023 एशिया कप पाकिस्तान में होना था, लेकिन बीसीसीआई ने वहां जाने से इंकार कर दिया था.

बीसीसीआई के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ जय शाह ने इस बात को 91वीं वार्षिक जनरल मीटिंग में साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. वहीं अब एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा.

एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. भारत सरकार हमारी टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला करती है. हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. 2023 एशिया कप के लिए तय किया गया है कि टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स में पहले यह बात सामने आई थी कि बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार है. हालांकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसका खंडन कर दिया. एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था हालांकि अब पाकिस्तान से मेजबानी छिन ली गई है. आपको बता दें कि एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.

बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 को लेकर कहा था कि वो एशियन क्रिकेट काउंसिल से इस बात को लेकर अनुरोध करेंगे कि एशिया कप को पाकिस्तान के अलावा कहीं और करवाया जाए. साथ ही ये भी कहा गया था कि आईसीसी टूर्नामेंट के लिए तो टीम पाकिस्तान ट्रेवल कर सकती है, लेकिन एशिया कप के लिए टीम का पाकिस्तान ट्रेवल करना बहुत मुश्किल है. गौरतलब है कि जय शाह ने ये भी कहा है कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान के अलावा किसी न्यूट्रल वेन्यू में करवाया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version