गुवाहाटी हिट एंड रन: असमिया अभिनेता की SUV की टक्कर से छात्र की दर्दनाक मौत, CCTV फुटेज आया सामने

गुवाहाटी के डकिंगाॉन इलाके में देर रात 25 जुलाई की सुबह करीब 3 बजे, एक 21 वर्षीय छात्र — समिउल हक को एक तेज़ गति से चल रही महिन्द्रा स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखा कि वाहन का ड्राइवर उसे टक्कर मारने के बाद रुका नहीं और फरार हो गया। स्थानीय लोग वाहन का पीछा करते हुए काहिलिपारा के एक आवासीय परिसर तक पहुंचे, जहां उसे रोककर सवालों का सामना करना पड़ा ।

पीड़ित समिउल, जो नलबारी पॉलिटेक्निक का छात्र और गुवाहाटी नगर निगम में हिस्सा‑कालिक कर्मचारी था, गंभीर स्थिति में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया। चार दिनों तक इलाज के बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई — उसके सिर, बाहों और पैरों में गम्भीर चोटें थीं ।

घटना की जांच में असमिया अभिनेत्री नंदिनी कश्यप को गुवाहाटी पुलिस ने बुधवार तड़के गिरफ्तार किया। इस मामले में उसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (हत्या का आरोप) एवं BNSS 125B (हिट-एंड-रन) के तहत आरोपित किया गया है — दोनों अपरिहार्य अपराध हैं ।

जानकारी के अनुसार, नंदिनी ने ये दावा किया कि हादसा अनजाने में हुआ और वह ऑटो दुर्घटना-बाक़ी परिस्थितियों को लेकर पुलिस को स्वयं रात ही रिपोर्ट करने पहुंची थीं। हालांकि इसके बाद भी सरकार और छात्र संगठनों ने तत्काल गिरफ्तारी और मज़बूत कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जांच में सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक दस्तावेज़ की पुष्टि की जा रही है, साथ ही भविष्य में अन्य कानूनी धाराओं को शामिल किया जा सकता है ।

मुख्य समाचार

सीता देवी की सुप्रीम जीत: हाईकोर्ट से लेकर जन अदालत तक रच दिया पंचायत चुनाव में इतिहास

जौनपुर ब्लॉक (टिहरी गढ़वाल) की कांग्रेस समर्थित सीता देवी...

Topics

More

    Related Articles