भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कड़ी कार्रवाई जारी रखते हुए, पंजाब पुलिस ने 27 सितंबर 2025 को बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकवादी परमिंदर सिंह उर्फ पिंडी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत प्रत्यर्पित किया। पिंडी, हरविंदर सिंह रिंडा और हैप्पी पासिया जैसे विदेश स्थित आतंकवादियों का करीबी सहयोगी था और बटाला तथा गुरदासपुर में पेट्रोल बम हमलों, हिंसक हमलों और वसूली जैसे जघन्य अपराधों में शामिल था।
यह कार्रवाई इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस पर आधारित थी, जिसे बटाला पुलिस की ओर से जारी किया गया था। पंजाब पुलिस की एक चार सदस्यीय टीम, केंद्रीय एजेंसियों और विदेश मंत्रालय के सहयोग से 24 सितंबर को UAE गई और सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी कर पिंडी को भारत लाया गया।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने इसे आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ राज्य की जीरो टॉलरेंस नीति और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की सफलता बताया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवादियों के खिलाफ भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पिंडी की गिरफ्तारी से पंजाब में आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता और प्रभावशीलता को बल मिलता है।