Home उत्‍तराखंड बदरीनाथ हाईवे कई जगह अवरुद्ध, 1500 यात्री फंसे, कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे के पास...

बदरीनाथ हाईवे कई जगह अवरुद्ध, 1500 यात्री फंसे, कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे के पास धंसी सड़क

0

प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से जगह-जगह मार्ग बंद हो गए हैं। बता दे रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग में भी मलबा आ गया है। जिसके लिए विभाग की ओर से मार्ग को खोलने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। वही राज्यभर में 313 मार्ग बंद हुए हैं। साथ ही टिहरी में लक्ष्मोली हिसरियाखाल जामणीखाल, तुणगी भटकोट मोटर मार्ग एवं गौमुख डोम मोटर मार्ग सहित कई मार्गों में मलबा आया है।

चमोली जिले के कर्णप्रयाग गैरसैंण के पास काली माटी में कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे सड़क धंसने से बंद हो गया है। यहां पर सड़क के नीचे भूस्खलन होने से करीब 15 मीटर सड़क धंस गई है। जिससे कर्णप्रयाग व गैरसैंण की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। हाईवे के दोनों ओर कई वाहन फंसे हैं।

चमोली पुलिस और स्थानीय लोगों की ओर से कार्यदाई संस्था को अवगत करा दिया गया है। एनएच के एई अंकित सागवान ने कहा कि कालीमाटी में सड़क का निरीक्षण करने के लिए मौके पर जेई को भेज दिया गया है। चमोली जिले के गोपेश्वर में बीती रात हुई भारी बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग, पीपलकोटी, पागल नाला में अवरुद्ध हो गया है।

हाईवे के दोनों ओर यात्रा वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। हाईवे पर करीब 1500 तीर्थयात्री और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं। हाईवे को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई है। चमोली जनपद में मौसम सामान्य है और धूप खिली हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि हाईवे को जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version