Home उत्‍तराखंड बदरीनाथ हाईवे 200 मीटर बहा, खुलने में लगेंगे दो-तीन दिन; पोखरी से...

बदरीनाथ हाईवे 200 मीटर बहा, खुलने में लगेंगे दो-तीन दिन; पोखरी से होकर जाना पड़ेगा धाम

0

दून समेत आसपास के क्षेत्रों में आजकल धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चल रही है। बता दे रविवार के बाद सोमवार को भी सुबह से धूप और बादलों के बीच उमस ने बेहाल किया। वहीं बदरीनाथ हाईवे अगले दो-तीन दिन के लिए बाधित हो गया है। मौसम विभाग ने आज भी दून में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की आशंका जताई है। तापमान सामान्य से अधिक बना रह सकता है।

रुद्रप्रयाग जनपद में सोमवार सुबह तेज बारिश हुई। जिस कारण बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ एवं जवाल्पा पैलेस के समीप अवरूद्ध हो गया है। केदारनाथ हाईवे भटवाड़ी सैण, चंद्रापुरी के समीप, बांसवाड़ा के पास यातायात हेतु अवरुद्ध चल रहा है। मार्ग खुलवाने की कार्यवाही गतिमान है। लगातार हो रही बारिश के चलते रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर गया है।

रविवार की रात हुई भारी वर्षा के कारण चमोली जिले में गौचर कमेड़ा के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग करीब 200 मीटर बह गया है। इसके कारण मुख्य मार्ग से आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। मार्ग को जल्द से जल्द सुचारु करने के लिए सम्बंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था युद्धस्तर पर तत्परता से कार्य कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version