उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ यात्रा के दौरान एक प्राइवेट बस के चालक ने शराब पीकर बस को खाई के मुहाने पर रोक दिया और मौके से फरार हो गया। बस में 36 तीर्थयात्री सवार थे, जो विभिन्न राज्यों से आए थे। घटना मंगलवार शाम की है, जब बस हनुमानचट्टी के पास पहुंची। चालक ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर नशे में धुत होकर गाड़ी चलानी शुरू की, जिससे बस डगमगाने लगी और कभी दाईं ओर, कभी बाईं ओर झूलने लगी। यात्रियों की सांसें थम सी गईं।
बदरीनाथ से लगभग 5 किलोमीटर पहले बस अनियंत्रित होकर खाई की ओर बढ़ी, लेकिन यात्री तुरंत बस से कूद गए और घबराकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इस बीच चालक बस को खाई के मुहाने छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ। सूचना मिलते ही थाना बद्रीनाथ पुलिस कांस्टेबल सरदार सिंह, कांस्टेबल विकास जुयाल और कांस्टेबल गौरव रावत मौके पर पहुंचे और आरोपी चालक की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने थोड़ी ही देर में चालक को दबोच लिया।
मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने वाहन को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज कर दिया है और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु भेजा जा रहा है। प्रशासन ने घटना को गंभीर मानते हुए तीर्थयात्रा के दौरान यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही है।