महाराष्ट्र में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, 15 से 19 अगस्त के बीच राज्यभर में बारिश और बाढ़ से 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 अन्य घायल हुए हैं।
मुंबई में 4 दिनों में 875 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित हुआ है। कल्याण के शिवाजी नगर और आशीर्वाद नगर जैसे क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है।
मौसम विभाग ने आज भी मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और पालघर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को बंद कर दिया गया है, और नागरिकों से घरों में रहने की अपील की गई है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की 24 टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। नदी किनारे और निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।