Home उत्‍तराखंड बदरीनाथ में बदली दर्शन की व्यवस्था, आम श्रद्धालुओं और वीवीआइपी के लिए...

बदरीनाथ में बदली दर्शन की व्यवस्था, आम श्रद्धालुओं और वीवीआइपी के लिए बनाए अलग-अलग रास्ते

0

गोपेश्वर बदरीनाथ महायोजना के कार्यों के चलते धाम में दर्शन की व्यवस्था बदल गई है। धाम में भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिए पहुंचने का पारंपरिक रास्ता (आस्था पथ) निर्माण कार्यों के चलते बंद हो गया है।

ऐसे में इस बार मंदिर तक पहुंचने को आम श्रद्धालुओं और विशिष्ट व अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं। विशिष्ट व अतिविशिष्ट व्यक्तियों को दर्शन के लिए पहली बार 300 रुपये का टोकन लेना होगा। अभी तक ऐसा कोई शुल्क नहीं लिया जाता था। बीते वर्ष तक आम श्रद्धालु और विशिष्ट व अतिविशिष्ट व्यक्ति साकेत तिराहे से होते हुए मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते रहे हैं।

लेकिन, इस बार महायोजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों के चलते आस्था पथ में बदलाव किया गया है। अब श्रद्धालुओं को बीआरओ तिराहे से गढ़वाल मंडल विकास निगम के देवलोक गेस्ट हाउस होते हुए पुराने टैक्सी स्टैंड से अलकनंदा नदी पर बने नए पुल से लाइन में लगकर दर्शन को पहुंचना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version