Home ताजा हलचल सावधान रहें! नए वैरिएंट बिगाड़ सकते हैं हालात: पीएम नरेंद्र मोदी

सावधान रहें! नए वैरिएंट बिगाड़ सकते हैं हालात: पीएम नरेंद्र मोदी

0
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलो को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ,केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से पिछले दो हफ्तों में कुछ राज्यों में मामले बढ़े हैं उससे ये स्पष्ट है कि कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है. ओमीक्रोन और उसके सब वैरिएंट्स किस तरह गम्भीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं, यह यूरोप के देशों में हम देख सकते हैं.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘पिछले कुछ महीनों में कुछ देशों में कोरोना के विभिन्न स्वरूपों की वजह से कुछ लहरें भी आई, लेकिन भारत ने कई देशों की तुलना में हालात पर काफी बेहतर नियंत्रण रखा है. इन सब के बावजूद पिछले दो हफ्ते से जिस तरह से कुछ राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं, उससे हमें सतर्क रहना है.’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में संक्रमण से  2,927 नए मामले आए और 32 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,654 हो गई है. इसी के साथ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version