त्योहारों पर रहें सावधान! वरना गम में बदल सकती हैं खुशियां: एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया

देश में कोरोना महामारी के आकड़ो में उतार चढाव लगा ही है. देशभर में पिछले 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले पाए गए. इसी बीच त्योहारी मौसम भी सामने ही है. ऐसे में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि “हमे आगामी त्योहारों के सीजन में और सतर्क रहने की जरूरत है. अगर अगले 6 से 8 हप्ते हम सावधानी बरतते हैं तो कोरोना के मामलों में गिरावट आ सकती है”.

देश में अभी भी हजारों की संख्या की में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. लेकिन अब अक्टूबर माह से देश में त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.

उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी त्योहारी सीजन को देखते हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार 727 नए मामले सामने आए. वहीं, 277 लोगो की जान चली गयी. जबकि 28 हजार 246 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस 2 लाख 75 हजार 224 हो गए हैं.आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 339 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुख्य समाचार

12वीं के बाद बीए और बीए ऑनर्स में से क्या करें! पढ़ें दोनों के बीच 10 बड़े अंतर

12वीं के बाद क्या करें? हर साल करोड़ों स्टूडेंट्स...

Topics

More

    एक बार फिर बिगड़ी सीएम योगी की मां की तबीयत, देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता, सावित्री...

    असम में भूकंप के झटके, 4.2 रही तीव्रता

    असम के उत्तर-मध्य हिस्से में रविवार सुबह 4.2 तीव्रता...

    Related Articles