Home ताजा हलचल मुलाकात से पहले किसानो ने सरकार के सामने रखी 8 मांगे

मुलाकात से पहले किसानो ने सरकार के सामने रखी 8 मांगे

0

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. सरकार इन बिलों को किसानों के हक में बता रही है, जबकि किसान इसका विरोध कर रहे हैं.कृषि कानून के मसले पर किसानों का विरोध लगातार चल रहा है.

इस आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार की ओर से कोशिशें जारी हैं और इसी कड़ी में अब से कुछ देर में किसान संगठनों और सरकार के बीच फिर बातचीत होगी. उम्मीद की जा रही है कि MSP पर जो संकट बना हुआ है, वो निपट सकता है. लेकिन किसानो ने मुलाकात से पहले अपनी आपत्तियों सामने रखी है.

किसानों ने सरकार के सामने जो ड्राफ्ट भेजा है, उसमें इन मुद्दों को उठाया है.

  • तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं.
  • वायु प्रदूषण के कानून में बदलाव वापस हो.
  • बिजली बिल के कानून में बदलाव है, वो गलत है.
  • MSP पर लिखित में भरोसा दे. 
  • कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर किसानों को ऐतराज.
  • किसानों ने कभी ऐसे बिल की मांग की ही नहीं, तो फिर क्यों लाए गए. ये सिर्फ कारोबारियों का फायदा है.
  • डीजल की कीमत को आधा किया जाए. 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version