Home ताजा हलचल नए सफर की शुरुआत: पीएम मोदी की यूपी में आज एक और...

नए सफर की शुरुआत: पीएम मोदी की यूपी में आज एक और उड़ान, गंगा एक्सप्रेस वे की रखेंगे आधारशिला

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास योजनाओं को लेकर पूरी तरह आक्रामक मोड में आ गए हैं. पीएम मोदी पिछले एक महीने से लगातार यूपी के दौरे पर हैं. एक बार फिर प्रधानमंत्री 10 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश के चार दौरे करने जा रहे हैं. आज पीएम मोदी दिल्ली से यूपी के शाहजहांपुर के लिए उड़ान भर रहे हैं. यह शाहजहांपुर अभी कुछ महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर आए जितिन प्रसाद का होम टाउन है. जितिन मौजूदा समय में योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हैं और पार्टी की ओर से ब्राह्मण चेहरे के रूप में भी विधानसभा चुनाव में कमान संभालने जा रहे हैं. अब आइए देश में तेजी के साथ बन रहे एक्सप्रेस वे पर चर्चा की जाए. प्रधानमंत्री का आज दोपहर शाहजहांपुर आने का उद्देश्य है कि यूपी में एक और गंगा एक्सप्रेस वे बनने की शुरुआत होने जा रही है.

पीएम मोदी यहां गंगा एक्सप्रेस वे की दोपहर करीब एक बजे आधारशिला रखेंगे. उसके बाद पीएम मोदी शाहजहांपुर में ही एक रैली को संबोधित करेंगे. गंगा एक्सप्रेस वे बनने के बाद दिल्ली से प्रयागराज की दूरी और समय दोनों कम हो जाएंगे. दिल्ली-एनसीआर से प्रयागराज जाने वाले लोग मेरठ एक्सप्रेस-वे के रास्ते गंगा एक्सप्रेस-वे पर आसानी से आ सकेंगे. 594 किलोमीटर लंबा छह लेन एक्सप्रेस वे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा. इसे बाद में आठ लेन भी किया जा सकेगा. इसके साथ शाहजहांपुर में वायुसेना के विमानों को उतारने के लिए 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी. एक्सप्रेस वे के साथ एक औद्योगिक गलियारा भी बनाने का प्रस्ताव है.

गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगा

बता दें कि गंगा एक्सप्रेस वे यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरेगा. यह यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा. 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाला यह यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा. यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा. यह ड्रीम प्रोजेक्ट के पूरा होने से दिल्ली और प्रयागराज के बीच यात्रा का समय मौजूदा 10-11 घंटे से घटकर 6-7 घंटे रह जाएगा. यह साल 2025 तक बनकर तैयार होगा. वहीं आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि गंगा एक्सप्रेस वे न तो योगी सरकार का प्रोजेक्ट है और न ही पीएम मोदी का कोई प्लान. दूसरी तरफ इस गंगा एक्सप्रेसवे की बुनियाद मायावती ने साल 2007 से 12 तक अपने शासनकाल के दौरान रखी थी. अब इसे भाजपा सरकार पूरा करने जा रही है. यहां हम आपको बताते दें कि पिछले महीने 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात दी थी. 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ दिया है. यह एक्सप्रेस-वे यूपी के 9 जिलों से गुजर रहा है. लखनऊ के चांद सराय से शुरू होकर बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर में जाकर खत्म हुआ है.

–शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version