नयी दिल्ली: जैसे ही कांग्रेस पार्टी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के वक्त शामिल नेताओं की सूची घोषित की, उसमें शशि थरूर और मनीष तिवारी का नाम नहीं था। इस पर चंडीगढ़ सांसद मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने 1970 की फिल्म “पुरब और पश्चिम” के गीत के बोल लिखे:
“है प्रीत जहाँ की रीत सदा, मैं गीत वहाँ के गाता हूँ, भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ—जय हिंद”
तिवारी ने पोस्ट में उस मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया जिसका शीर्षक था: “Why Congress benched Shashi Tharoor, Manish Tewari during Operation Sindoor debate”। दोनों सांसदों को उस बहस में शामिल नहीं किया गया, जबकि वे भारत की ओर से पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ ग्लोबल वार्ता दलों में शामिल थे ।
शशि थरूर ने मीडिया से “मौनव्रत” कहकर चुप्पी का अंदाज़ अपनाया, जो इस पूरे घटनाक्रम में विपक्ष के लिए नया राजनीतिक संकट बन गया । कांग्रेस नेतृत्व के इस फैसले और दोनों सांसदों की प्रतिक्रियाओं ने पार्टी की आंतरिक लड़ाई और नेतृत्व विवाद को उजागर कर दिया है।