Home ताजा हलचल बड़ा हादसा: एक बार फिर लगी आंध्र प्रदेश की केमिकल फैक्टरी में...

बड़ा हादसा: एक बार फिर लगी आंध्र प्रदेश की केमिकल फैक्टरी में आग, छह की मौत, 12 घायल

0

आंध्र प्रदेश के एलुरु के अक्किरेड्डीगुडेम स्थित एक केमिकल फैक्टरी में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहाँ भीषण आग लगने से छह लोगों की दर्दनाक मौत और 12 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि नाइट्रिक एसिड मोनोमिथाइल के रिसाव के बाद यह घटना घटी. घायलों में भी कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हे बेहतर इलाज के लिए विजयवाड़ा रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी मुताबिक पोरस इंडस्ट्री की यूनिट 4 में बीती रात करीब 10 बजे ब्लास्ट हुआ, इसके बाद भीषण आग लग गई. फैक्टरी में उस समय लगभग 150 लोग काम कर रहे थे.

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में एलुरु आग दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में पीएम ने कहा कि ‘आंध्र प्रदेश के एलुरु में एक रासायनिक इकाई में दुर्घटना के कारण लोगों की जान जाने से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version