योगी सरकार का बड़ा फैसला: फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ यूपी में होगी टैक्स फ्री

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कैबिनेट मंत्रियों के साथ शुक्रवार, 3 जून से रिलीज होने वाली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को देखा. लखनऊ स्थित लोक भवन में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जहां पूरी कैबिनेट ने इस फिल्म को देखा. फिल्म देखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्राट पृथ्वीराज को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया है. ‌

इसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म की खूब जमकर प्रशंसा की है. पृथ्वीराज की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अक्षय कुमार ने भारत के अतीत को जोड़कर जिस फिल्म को प्रस्तुत किया है मैं इसके लिए फिल्म के निर्देशक और कास्ट को बधाई देता हूं.

मुझे कई सालों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर मिला. यह फिल्म लोग परिवार के साथ देख सकते हैं. यह फिल्म हमें प्रेरित करती है.

वहीं दूसरी ओर सीएम योगी समेत पूरी कैबिनेट के फिल्म देखने पर अखिलेश यादव ने तंज कसा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि यूपी की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ट्वीट में एक फोटो शेयर की है जिसमें लिखा हुआ है कि सीएम योगी के साथ पूरी कैबिनेट फिल्म पृथ्वीराज देखेंगे.

बता दें कि पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्माई गई इस फिल्म एक्टर अक्षय कुमार और अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अभिनय किया है. जबकि डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में फिल्म बनी है. ये फिल्म 3 जून शुक्रवार को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म यूपी में ट्रैक्स फ्री रहेगी.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article