Home उत्‍तराखंड जोशीमठ में होटलों में चल रहे राहत शिविर व तीर्थ यात्री होटल...

जोशीमठ में होटलों में चल रहे राहत शिविर व तीर्थ यात्री होटल बुकिंग को लेकर व्यापारियों की बड़ी दुविधा

0

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण के साथ तीर्थ यात्री होटलों में एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। बता दे कि बदरीनाथ धाम के प्रमुख पड़ाव आपदाग्रस्त जोशीमठ में भी प्रशासन के आदेश के बाद होटल व होम स्टे संचालकों ने तीर्थ यात्रियों की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है।
हालांकि नगर में लगभग 150 होटल और होम स्टे हैं, जो दरारों से सुरक्षित हैं। इनमें लगभग पांच हजार यात्री ठहर सकते हैं। अब तक 10 प्रतिशत कमरों की बुकिंग हो चुकी है।

इसी के साथ तीर्थ यात्रियों के इस उत्साह से व्यवसायी खुश हैं, मगर जिन होटल और होम स्टे में राहत शिविर बने हैं, उनके संचालक बुकिंग को लेकर दुविधा में हैं। क्योंकि, राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित पुनर्वास और मुआवजा मिलने तक शिविर छोड़ने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में व्यवसायियों को चिंता सता रही कि यात्रा शुरू होने से पहले होटल-होम स्टे खाली न होने पर बुकिंग और तीर्थ यात्रियों का क्या होगा?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version