RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी: एबी डिविलियर्स अगले साल करेंगे IPL में वापसी

IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम खिताब जीतने से 3 मैच दूर है. ऐसे में RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने पुष्टि की कि वह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी करेंगे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सेट-अप में शामिल होंगे. एबी डिविलियर्स एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी क्रिकेट में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात जब-जब की जाती है तो विराट कोहली के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम हमेशा दिमाग में आता है. डिविलियर्स ने पिछले साल हर प्रकार की क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया था.

हालांकि, डिविलियर्स ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अभी वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि वह किस रूप में टूर्नामेंट से जुड़ेंगे. डिविलियर्स वीयूस्पोर्ट पर कहा, “मुझे यह जानकर खुशी हुई कि विराट ने इसकी पुष्टि की. सच कहूं तो हमने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है. मैं निश्चित रूप से अगले साल आईपीएल में दिख सकता हूं. मुझे यकीन नहीं है कि किस क्षमता में, लेकिन मैं वहां वापस आने के लिए बेताब हूं.” 

उन्होंने आगे कहा, “मैंने कहीं से सुना है कि अगले साल बैंगलोर में कुछ मैच हो सकते हैं. इसलिए मैं अपने दूसरे गृहनगर लौटना और चिन्नास्वामी में पूरी क्षमता वाले स्टेडियम को फिर से देखना पसंद करूंगा. मुझे वापसी करना अच्छा लगेगा, मैं इसका इंतजार कर रहा हूं.”

मुख्य समाचार

मिथुन चक्रवर्ती को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली राहत

कोलकाता| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मशहूर...

Uttarkashi Cloud Burst: केंद्र और राज्य सरकार ने राहत-बचाव अभियान में झोंकी ताकत

आपदा ग्रस्त धराली (उत्तरकाशी) में राहत एवं बचाव अभियान...

Topics

More

    मिथुन चक्रवर्ती को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली राहत

    कोलकाता| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मशहूर...

    Uttarkashi Cloud Burst: केंद्र और राज्य सरकार ने राहत-बचाव अभियान में झोंकी ताकत

    आपदा ग्रस्त धराली (उत्तरकाशी) में राहत एवं बचाव अभियान...

    Related Articles