Home क्राइम बिहार: गया में नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, सुरक्षाबलों ने 83 आईईडी विस्फोटकों...

बिहार: गया में नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, सुरक्षाबलों ने 83 आईईडी विस्फोटकों को किया डिफ्यूज

0

बिहार के गया जिले में सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान के दौरान 83 आईईडी विस्फोटक बरामद करने के बाद उसे डिफ्यूज कर नक्सलियों के बड़ी घटना को अंजाम देने के मंसूबे नाकाम कर दिया। घटना शुक्रवार को प्रखंड की छकरबंधा पंचायत और उससे लगे हुए औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र की है।

कोबरा 205 बटालियन, सीआरपीएफ की 159वीं एवं 47वीं बटालियन के जवानों ने संयुक्त अभियान के दौरान गया जिले के अति नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाना क्षेत्र के छकरबंधा वन क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा ढकपहरी, सागरपुर एवं खजौतिया जाने वाला रास्त पर औरंगाबाद जिले के मदनपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में लगभग 150 मीटर में लगाए गए कुल 83 बारूदी सुरंग को सर्च अभियान के दौरान बरामद करके नष्ट कर दिया गया।

नक्सली के द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग ,तीन नग आईईडी जिसमें प्रत्येक का वजन 20 किलोग्राम, 71 नग आईईडी जिसमें प्रत्येक का वजन 10 किलोग्राम एवं 9 आईईडी जिसमें प्रत्येक का वजन 5 किलोग्राम कुल 815 किलोग्राम विस्फोटक बारूद का इस्तेमाल किया गया था।

सभी आईईडी को सीरीज में लगाया गया था। ताकि पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा के जवानों को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version