Home ताजा हलचल दिग्गज शेयर निवेशक और अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला का निधन, पीएम मोदी...

दिग्गज शेयर निवेशक और अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

0

दिग्गज शेयर निवेशक और अरबपति व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है. झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है.

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहे थे और आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अकासा एयरलाइंस की शुरुआत की थी. झुनझुनवाला के निधन की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध है.

पीएम मोदी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे. जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं. वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे. उनका जाना दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.’

1985 में सिडेनहैम कॉलेज से स्नातक करने के बाद, उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में दाखिला लिया और रेखा झुनजुनवाला से शादी की, जो एक शेयर बाजार निवेशक भी हैं. झुनझुनवाला रेयर एंटरप्राइजेज नामक एक निजी स्वामित्व वाली स्टॉक ट्रेडिंग फर्म चलाते थे.

वह भारत की सबसे नई एयरलाइन अकासा एयर के मालिक भी थे, जिसने इस महीने की शुरुआत में भारतीय आसमान में उड़ान भरी थी. वह हमेशा भारत के शेयर बाजार के बारे में उत्साहित थे और उन्होंने जो भी स्टॉक खरीदा वह ज्यादातर मल्टीबैगर में तब्दील हो गया.

कुछ समय पहले ही राकेश झुनझुनवाला ने अकासा के नाम से एक एयरलाइंस कंपनी खोली है जो कम दरों में यात्रियों को सुविधा देने को लेकर चर्चा में है. इस एय़रलाइंस को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल चुका है. पि‍छले महीने 5 जुलाई को उनका जन्‍मद‍िन था, झुनझुनवाला के निधन की खबर सुनकर बाजार भी सकते में हैं.

शेयर बाजार के बुल के नाम से मशहूर झुनझुनवाला के बारे में कहा जाता था कि वो जिस शेयर को छू लेते थे तो वह सोना बन जाता था. अकासा एय़रलाइंस शुरू करने से कुछ समय पहले उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी. सीए की डिग्री हासिल करने के बाद मार्केट में निवेश करने वाले झुनझुनवाला का मानना था कि आदमी को शेयर मार्केट में जरूर निवेश करना चाहिए.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version