भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को सेना पर टिप्पणी के लिए मिली फटकार पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के मीडिया में दिए गए बयान को अदालत के अपमान (Contempt of Court) की श्रेणी में देखते हुए, आगामी दिनों में याचिका दायर करने का निर्णय लिया है।
BJP सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मानन कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी ने बिना कोर्ट के इरादे को समझे काफी गैर-जिम्मेदाराना बयान दिए हैं, जिससे न्यायपालिका की गरिमा को चोट पहुँची है। उन्होंने यह याचिका बार काउंसिल और वकीलों की ओर से दायर करने की बात कही, साथ ही कहा कि देश का समाज ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस विवाद की पृष्ठभूमि है सुप्रीम कोर्ट की राहुल गांधी के प्रति टिप्पणी—“यदि आप सचमुच भारतीय हैं, तो ऐसा बयान नहीं देते”, जिसके बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि “कोर्ट किसी का भारतीय होना तय नहीं कर सकता” और उन्होंने न्याय और सत्य के लिए लड़ने की प्रेरणा दी । विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को ‘अत्यधिक’ और ‘अनावश्यक’ बताया है।