उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली गाँव में 5 अगस्त को अचानक बादल फटने से आई भयंकर फ्लैश फ्लड एवं भूस्खलन में केरल से आए 28 पर्यटक लापता हो गए हैं । इनमें से 20 लोग केरला मूल के हैं जो महाराष्ट्र में बसे हुए थे, जबकि बाकी आठ केरला के विभिन्न जिलों से हैं ।
परिवारों के अनुसार, यह समूह सुबह 8:30 बजे उत्तरकाशी से गंगोतरी की ओर रवाना हुआ था, उसके बाद संपर्क टूट गया। इससे पहले वे हरीद्वार की ट्रैवल एजेंसी से जुड़े थे, लेकिन अब तक किसी जानकारी के अभाव में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है ।
इस आपदा में अब तक चार लोग मारे गए और कई लोग मलबे में दबे होने का डर जताया जा रहा है। सरकारी और रेस्क्यू टीमों (इंडियन आर्मी, SDRF, ITBP, NDRF) ने प्रभावित इलाके में 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।
लेकिन खराब मौसम व भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध होने के कारण बचाव कार्य में अड़चन आई है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ने प्रभावितों के लिए राहत और सहायता सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है।