एक नज़र इधर भी

हैदराबाद में चार जगहों पर बम की धमकी से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने छेड़ा बड़ा सर्च ऑपरेशन

हैदराबाद में चार जगहों पर बम की धमकी से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने छेड़ा बड़ा सर्च ऑपरेशन

मंगलवार को हैदराबाद के सिटी सिविल कोर्ट, राजभवन, जिमखाना क्लब और सिकंदराबाद सिविल कोर्ट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई बम धमकी के बाद भारी सतर्कता बरती जाने लगी । धमकी में यह दावा किया गया था कि चार RDX आधारित IEDs इन स्थानों पर छिपाए गए हैं, जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दल मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चला रहे हैं ।

खतरे के बाद कोर्ट परिसर, वकील लाउन्ज़ और आसपास के सभी भवनों को तुरंत खाली करवा दिया गया। बम स्क्वाड, स्नीफर कुत्ते और सुरक्षा अधिकारी पूरे इलाके में सतर्कता से जांच कर रहे हैं । अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन तलाशी जारी है ।

सेंटर की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और धमकी भरे ईमेल के स्रोत की पहचान करने में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, धमकी में यह जानकारी भी थी कि जिमखाना क्लब में कोर्ट खाली कराए जाने के 23 मिनट बाद विस्फोट किया जाएगा ।

इस सुरक्षा अलर्ट ने हैदराबाद शहर में तनाव फैला दिया है और प्रशासन ने सभी संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कड़ी कर दी है। मामला अभी जांचाधीन है और पुलिस पूरे शहर में चौकसी बनाए हुए है।

Exit mobile version