Home ताजा हलचल बजट 2021: शराब पर भी लगा सेस, जानें- क्या हुआ महंगा और...

बजट 2021: शराब पर भी लगा सेस, जानें- क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता

0

आम बजट 2021-22 में सरकार ने स्वास्थ्य पर अपने खर्च को बढ़ाया है. लेकिन इस खर्च की भरपाई के लिए बहुत से उत्पादों पर उत्पाद शुल्क और आयात शुल्क में घट-बढ़ की गई है. कुछ पर उपकर इत्यादि भी लगाया है. जानते हैं कि इससे क्या महंगा और क्या सस्ता हुआ.

पेट्रोल-डीजल पर एग्री इन्फ्रा सेस

सरकार ने बजट में पेट्रोल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर का एग्री इंफ्रा सेस लगाया है. इससे इनकी कीमत बढ़ने की संभावना है.

शराब भी महंगी

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत का गम यदि आप शराब पीकर भुलाने का सोच रहे हैं तो बजट के हिसाब से अब ज्यादा कीमत चुकानी होगी. बजट में एल्कोहॉलिक बेवरेज पर 100 प्रतिशत एग्री इन्फ्रा सेस का प्रावधान किया गया है.

सोने-चांदी, ज्वैलरी पर भी सेस

बजट में सोने और चांदी के बिस्कुटों पर 2.5 प्रतिशत का एग्री इन्फ्रा सेस लगाया गया है. इससे ज्वैलरी वगैरह महंगे होने की उम्मीद है. हालांकि सरकार ने बजट में सोने-चांदी पर उत्पाद शुल्क (कस्टम ड्यूटी) को तार्किक बनाने की भी बात कही है. इससे संभवत: सेस से बढ़ी कीमत का असर सोने-चांदी पर ना पड़े.

ऑटो पार्ट्स महंगे, पर सस्ते हो सकते हैं वाहन

सरकार ने बजट में चुनिंदा ऑटो पार्ट्स, कपास, कच्चे रेशम, सौर उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी में बढ़ोत्तरी की है. इससे वाहनों के साथ-साथ अन्य सामान महंगे होने की संभावना है. लेकिन साथ ही स्टील पर उत्पाद शुल्क को घटाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है और वाहन स्क्रैप पॉलिसी की भी घोषणा की है जिससे वाहनों की कीमत घट सकती है.

सेब, खाद्य तेल, उवर्रक महंगे

सरकार ने कच्चे पाम तेल पर 17.5% एग्री इन्फ्रा सेस, कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर 20% का सेस लगाया है. इसी के साथ सेब पर 35%, विशेष उर्वरकों पर 5% और कोयला पर 1.5% का एग्री इन्फ्रा सेस लगाया है. इससे इन वस्तुओं के भी महंगे होने की संभावना है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version