कांवड़ यात्रा से पहले संभल में बड़ा बुलडोजर एक्शन, 200 अतिक्रमण ढहे, सपा सांसद के घर के पास भी कार्रवाई

संभल में आगामी कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन ने बुलडोजर अभियान चलाते हुए कांवड़ मार्ग से 200 से अधिक अवैध अतिक्रमण हटाए हैं। लगभग 3–3.5 किलोमीटर लंबे मार्ग—राय सत्ती से चंदौसी रोड तक—पर दुकानों, मकानों और नालों पर बने अवैध ढांचों को चिन्हित कर ध्वस्त किया गया। तहसीलदार और एसडीएम विकास चंद्रा की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई, ताकि कांवड़िय़ों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा या बाधा न हो।

यह अभियान नियोजित तरीके से बिना पूर्व उच्चा–आवाज़ के—जल निकासी और आम रास्तों को साफ़ रखते हुए—शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । खास बात ये है कि सपा सांसद के घर के पास भी अतिक्रमण चिन्हित कर हटाया गया, जिससे स्पष्ट हो गया कि प्रशासन का रुख बिना भेदभाव के रहा ।

प्रशासन ने बताया कि यह कार्रवाई श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा की सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। अब मार्ग चौड़ा और व्यवस्थित हो गया है, जिससे 11 जुलाई को शुरू हो रही कांवड़ यात्रा सुचारु रूप से संपन्न होने की संभावना बढ़ गई है।

मुख्य समाचार

कपिल शर्मा के कैफे में फायरिंग, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो

इस समय जाने माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा...

Topics

More

    क्या रुक जाएगी निमिषा प्रिया की फांसी! जानिए विस्तार से

    केरल की रहने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...

    Related Articles