Home ताजा हलचल बिहार में शराब के खिलाफ अभियान- अब तक 1 करोड़ 64 लाख...

बिहार में शराब के खिलाफ अभियान- अब तक 1 करोड़ 64 लाख लोगों ने छोड़ी शराब: CM नीतीश कुमार

0

बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तरह-तरह के तरीके अपनाए. खोजी कुत्ते, ड्रोन के बाद हेलीकॉप्टर से भी शराब के अड्डों को तलाशा जा रहा है. शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए सरकार समय-समय पर कई आदेश भी जारी करती है. जिससे इस अभियान पर काफी अच्छा असर पड़ा है.

ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ‘बिहार में एक करोड़ 64 लाख लोगों ने शराबबंदी के बाद शराब पीना छोड़ दिया है. लोग अब नशामुक्ति अभियान को सही मानने लगे हैं. नशाबंदी अभियान में महिलाओं की अहम भूमिका है. जीविका दीदियों और बहनों के कहने पर ही बिहार में शराबबंदी लागू किया गया था.’

सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि ‘एकतरफ विकास का काम और लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही समाज सुधार का काम भी लगातार करना होगा. समाज सुधार का काम नहीं होगा तो प्रेम और भाइचारे का माहौल पैदा नहीं होगा. इसलिए इस काम को करना भी बहुत जरूरी है. अभी भले ही इस अभियान का समापन हो रहा है. लेकिन यह आगे भी चलता रहेगा. इससे समाज को बाल विवाह, दहेज-प्रथा से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही नशा से भी मुक्ति मिलेगी.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version