Home ताजा हलचल आखिरी चरण का प्रचार: अब काशी बना सियासी अखाड़ा, पीएम मोदी, अखिलेश,...

आखिरी चरण का प्रचार: अब काशी बना सियासी अखाड़ा, पीएम मोदी, अखिलेश, प्रियंका-राहुल का शक्ति प्रदर्शन आज

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अंतिम पड़ाव में आ पहुंचा है. ‌अब प्रदेश में केवल सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होनी है. इस चरण में सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आस-पास जनपदों में मतदान होना है. इसी को देखते हुए अब भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा ने काशी में डेरा डाल दिया है. आखिरी चरण चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती प्रचार में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. बता दें कि शनिवार शाम 6 बजे तक चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले सभी राजनीतिक दल चुनाव के आखिरी चरण के लिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं.

समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को काशी में बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी और सुभासपा के अध्यक्ष एवं ओमप्रकाश राजभर समेत तमाम सपा के गठबंधन दलों के नेता मंच पर मौजूद रहे. आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव वाराणसी में रोड शो करेंगे. इसके साथ अखिलेश काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी करने जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिनों तक डेरा डाल दिया है. पीएम मोदी आज और कल काशी में रोड शो जनसभाएं समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

पीएम शाम लगभग 4 बजे के आसपास मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो शुरू होगा. वहीं राहुल और प्रियंका गांधी भी आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ में पूजा करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती भी काशी पहुंचीं थीं.

–शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version