मध्य अफ्रीकाः कैमरून में भीषण सड़क हादसा, 53 यात्रियों की मौत, 21 घायल

मध्य अफ्रीका के पश्चिमी कैमरून में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस दर्दनाक हादसे में 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह दुर्घटना उस समय हुई जब अवैध रूप से ईंधन ढो रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इस टक्कर से आग लग गई, जिसकी वजह से इतनी संख्या में लोग हताहत हुए.

बुधवार को सांतचोउ गांव के पास ये हादसे हुआ था. घायलों को पश्चिमी शहर दाश्चांग और बफोउस्सम, अवा फोंका और अगस्टिन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, 70 सीटों वाली बस पश्चिमी शहर फोउम्बान से राजधानी याउंदे आ रही थी, तभी ये भीषण हादसा हुआ.

बताया जाता है कि कैमरून में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं. सरकार लापरवाह ड्राइवरों और वाहनों की खराब स्थिति को दोषी मानती है, जबकि ड्राइवर सड़कों की खराब स्थितियों को जिम्मेदार ठहराते हैं. बीते साल दिसंबर में माकेनेन गांव में एक दुर्घटना में 37 लोगों की मौत हो गई थी.

मुख्य समाचार

Topics

More

    DUSU Elections: प्रेसिडेंट पद पर एबीवीपी के आर्यन मान जीते, वीपी पर एनएसयूआई का कब्जा

    दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनावी परिणाम सामने आ...

    चमोली नंदानगर आपदा: रेस्क्यू जारी, दो दिन बाद भी 7 लोग लापता

    उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में 18...

    Related Articles