25 जुलाई 2025 को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने उल्लू, ALTT (पूर्व में ALTBalaji), Desiflix, और अन्य 25 ओटीटी ऐप्स व वेबसाइट्स को अश्लील, पोर्नोग्राफिक और संस्कृति विरोधी कंटेंट प्रसारित करने के आरोप में भारत में बैन कर दिया है ।
सरकार ने इस निर्णय के तहत सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को निर्देशित किया है कि वे इन ऐप्स और वेबसाइट्स की सार्वजनिक पहुँच को तुरंत अवरुद्ध करें, साथ ही इन्हें गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटाने के आदेश जारी किए गए हैं ।
इस कदम का उद्देश्य युवा और बच्चों को ऑनलाइन अश्लील सामग्री से सुरक्षित रखना और डिजिटल मीडिया में भारतीय कानूनी एवं सांस्कृतिक मानकों का पालन सुनिश्चित करना है। उल्लू और ALTT जैसे प्लेटफॉर्म्स पर “सॉफ्ट पोर्न” शैली की वेब सीरीज़ें बिना उचित कंटेंट मॉडरेशन के प्रसारित की जा रही थीं, जो आईटी एक्ट, 2000 की धाराओं 67 एवं 67A, भारतीय न्याय संहिता की धारा 294, और Indecent Representation of Women (Prohibition) Act, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करती हैं ।
यह कार्रवाई मार्च 2024 में हुए पहले प्रवर्तन की तरह है, जब सरकार ने 18 अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स, 10 मोबाइल ऐप्स और 57 संबंधित सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक कर चुकी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बार-बार कहा है कि ‘क्रिएटिविटी की स्वतंत्रता असभ्यता नहीं फैलाने का बहाना नहीं हो सकती’ ।