चमोली त्रासदी- ISRO ने बताई चमोली त्रासदी की वजह, जाने क्या था त्रासदी का कारण

उत्तराखंड के नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व के ऋषिगंगा कैचमेंट एरिया में रविवार को मची तबाही का असल कारण क्या रहा इसको लेकर सरकार उलझ गई है। इसरो ने राज्य सरकार को आपदा के वजह की रिपोर्ट सौंप दी है। आपदा की इस घटना को लेकर वैज्ञानिकों के अलग -अलग राय को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने कई विशेषज्ञों से संपर्क कर कारणों का आंकलन करना शुरू कर दिया है।

वाडिया भू विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने इस तबाही का कारण एवलांच की वजह से बनी झील का टूटना बताया है। जबकि इसरो के वैज्ञानिकों ने सेटेलाइट तस्वीरों के आधार पर कहा है कि एविलांच की वजह से ही ऋषिगंगा में बाढ़ आई।

इसरों के वैज्ञानिकों ने उस क्षेत्र में किसी झील के बनने से इंकार किया है। भारतीय सुदूर संवेदन सस्थान (रिमोट सेसिंग) के निदेशक डॉ प्रकाश चौहान ने भी आपदा प्रबंधन विभाग को यह रिपोर्ट सौंपी है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मुख्य सचिव ओमप्रकाश को यह रिपोर्ट दी गई है। सूत्रों ने बताया कि संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में आपदा का कारण एवलांच को माना है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 स्क्वायर किमी एरिया का एक हिमस्खलन हुआ जो दो किमी के करीब ऊंचाई से गिरा और उसने असीमित ऊर्जा पैदा कर दी। इसी वजह से ऋषिगंगा में बाढ़ आ गई और रैणी व तपोवन में आपदा की स्थिति पैदा हो गई।

मुख्य समाचार

दिल्ली हाट बना आग का मैदान, रातोंरात खाक हुई दर्जनों दुकानें

30 अप्रैल 2025 की रात दिल्ली के प्रसिद्ध दिल्ली...

IPL 2025 MI Vs RR: मुंबई पहुंची प्वाइंट्स के टेबल टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles