Home ताजा हलचल चरणजीत चन्नी का शपथ ग्रहण आज, बनेंगे पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री

चरणजीत चन्नी का शपथ ग्रहण आज, बनेंगे पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री

0
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद विधायक चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे. चन्नी आज 11 बजे शपथ लेंगे. पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट से विधायक हैं और कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री थे. इससे पहले उन्हें विधायक दल का नेता भी चुना गया था.अब चन्नी पंजाब के पहले दलित सिख मुख्यमंत्री होंगे.

इसी मौके पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी को शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने ट्वीट किया “मुझे उम्मीद है कि चन्नी पंजाब को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में सक्षम हैं”.

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले चन्नी ने चमकौर साहिब निर्वाचन क्षेत्र में गुरुद्वारा कटलगढ़ साहिब में अपना माथा टेककर अपने दिन की शुरुआत की है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version