उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस बैठक में धामी ने राज्य के बुनियादी निर्माण, जल-ऊर्जा और नगरीय उन्नयन से जुड़ी चार प्रमुख परियोजनाओं के लिए कुल ₹7,628 करोड़ की सहायता की मांग की।
वे परियोजनाएँ इस प्रकार हैं:
जल एवं स्वच्छता नगरीय अवसंरचना विकास परियोजना ‒ लगभग ₹2,000 करोड़ की लागत।
DRIP-III (डिजास्टर रिस्क इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टिंग प्रोग्राम) ‒ ₹424 करोड़।
क्लाइमेट रेसिलिएंट इंट्रा-स्टेट पावर ट्रांसमिशन सिस्टम डेवलपमेंट ‒ ₹3,638 करोड़।
पावर डिस्ट्रिब्यूशन रिलायबिलिटी इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट ‒ ₹1,566 करोड़।
सीएम धामी ने कहा कि ये योजनाएँ राज्य की ऊर्जा आपूर्ति की विश्वसनीयता बढ़ाएँगी, सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता सुधारेंगी और नागरिकों के जीवन स्तर को आगे ले जाएँगी।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उत्तराखंड के लिए सहयोग का आश्वासन दिया है और इन परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति दिलाने का भरोसा जताया है।