Home उत्‍तराखंड वित्त मंत्री से हुई सीएम पुष्कर की मुलाकात, सौंग परियोजना के लिए...

वित्त मंत्री से हुई सीएम पुष्कर की मुलाकात, सौंग परियोजना के लिए की 1774 करोड़ की मांग

0

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भेंट कर देहरादून शहर व आसपास के क्षेत्रों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए सहायता मांगी।

बता दे कि सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए 1774 करोड़ की धनराशि केंद्र सरकार से पूंजीगत मद में विशेष सहायता के अंतर्गत उपलब्ध कराने की पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि इससे देहरादून की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा।

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून नगर एवं इसके उपनगरीय क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था मुख्य रूप से नलकूप से की जा रही है। साथ ही इससे भूजल स्तर लगातार गिर रहा है।

जनसंख्या बढ़ने से पेयजल की मांग निरंतर बढ़ रही है।
हालांकि वर्तमान पेयजल आपूर्ति व्यवस्था से भविष्य की मांग पूरी होना संभव नहीं है। सतत पेयजल सुविधा के लिए गंगा की सहायक नदी सौंग नदी पर 2021 करोड़ लागत से बांध परियोजना प्रस्तावित है।

परियोजना से 150 एमएलडी पेयजल की आपूर्ति गुरुत्व के माध्यम से लगभग 10 लाख की जनसंख्या को की जा सकेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version