Home ताजा हलचल कोरोना: लगातार दूसरे दिन 2 लाख से ज्यादा केस, जाने देश का...

कोरोना: लगातार दूसरे दिन 2 लाख से ज्यादा केस, जाने देश का हाल, कुल केस, एक्टिव केस और मौतें

0

कोरोना वायरस का महासकंट देश में हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. देश के बड़े-बड़े शहरों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है और मरीजों को बेड्स के लिए भटकना पड़ रहा है.

शुक्रवार को भारत में कोरोना के नए मामलों ने हर रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 2 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में शुक्रवार को कोरोना के कुल 2,17,353 केस सामने आए हैं. जबकि 1,185 लोगों की मौत हुई है.

देश में कोरोना का हाल:
• 24 घंटे में सामने आए कुल केस: 2,17,353
• 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 1185
• अबतक कुल केस की संख्या: 1,42,91,917
• कुल एक्टिव केस की संख्या: 15,69,743
• अबतक हुई कुल मौतें: 1,74,308

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version